नई KTM ड्यूक 790 बाइक हुई पेश, अपडेटेड इंजन के साथ अगले साल देगी दस्तक
दिग्गज बाइक निर्माता KTM मोटरसाइकिल ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी नई 790 ड्यूक को पेश कर दिया है। इसे दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार, कंपनी इसे दो नए- व्हाइट और ऑरेंज रंग के विकल्प में उतारने वाली है। KTM अपने 125, 390 ड्यूक और RC मॉडल के साथ-साथ 890 ड्यूक को भी नए वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
कैसा है नई KTM 790 ड्यूक?
डिजाइन की बात करें तो 2023 KTM 790 ड्यूक में एक्सटेंशन के साथ तराशा हुआ फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट, लो-सेट हैंडलबार और स्टेनलेस स्टील फिनिश के साथ अंडर-बेली एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। बाइक में LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL), फुल कलर्ड TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एक LED हेडलाइट भी है। इसमें ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। यह ऑरेंज, ब्लैक और व्हाइट रंगों के विकल्प में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
अलग-अलग आउटपुट वेरिएंट में आएगी बाइक
2023 KTM 790 ड्यूक को दो अलग-अलग आउटपुट वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें यूरो 5-मानकों वाला 799cc का LC8c, इन-लाइन, टू-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स और क्विकशिफ्टर से जोड़ा गया है। यूरोपीय बाजारों में लॉन्च होने वाला मॉडल 95hp की पावर जनरेट करेगा। वहीं, अन्य सभी वैश्विक बाजारों को फुल-फैट 105hp की पावर जनरेट करने वाला मॉडल मिलेगा, हालांकि दोनों वेरिएंट्स में यह इंजन 87Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
इन फीचर्स के साथ आती है KTM 790 ड्यूक
फीचर्स की बात करें तो KTM 790 ड्यूक में राइड-बाय-वायर थ्रोटल, ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), स्टेबिलिटी कंट्रोल, इंजन स्लिप कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल के साथ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें स्पोर्ट, स्ट्रीट, रेन और ट्रैक जैसे चार राइडिंग मोड भी मिलते हैं। इस बाइक के सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है।
क्या होगी नई KTM 790 ड्यूक की कीमत?
नई KTM 790 ड्यूक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 8.64 लाख रुपये हो सकती है। भारतीय बाजार में इसे कम्पलीट बिल्ड यूनिट के रूप में आयात किया जायेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
KTM अपनी मोटरसाइकिल रेंज में 490 सीरीज जोड़ने की योजना बना रही है। कंपनी भारत के बजाज ऑटो के साथ साझेदारी कर एक बिल्कुल नए 500cc इंजन पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, KTM पांच नए 490 मॉडल पर काम कर रही है। इनमें 490 एडवेंचर, 490 सुपरमोटो, 490 एंडुरो, 490 ड्यूक और RC 490 शामिल हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि इन्हें आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है।