भारत में धूम मचाने के लिए तैयार है KTM 790 एडवेंचर, मार्च में होगी लॉन्च
एडवेंचर बाइक्स पसंद करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। ऑस्ट्रियन ऑटोमेकर KTM अगले साल यानी 2021 में अपनी नई बाइक 790 एडवेंचर लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है। इंजन ही नहीं बल्कि डिजाइन के मामले में भी बाइक इस सेगमेंट में भारत में अभी मौजूद अन्य बाइक्स की तुलना में अलग है। यदि आप इसे खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो पहले इसके बारे में विस्तार से जान लें।
माई राइड ऐप को करती है सपोर्ट
आने वाली KTM 790 एडवेंचर ट्यूबलर क्रोमियम मोलिब्डेनम स्टील फ्रेम पर बनाई गई है। इस बाइक में ढलान वाला ईंधन टैंक दिया गया है। इसके साथ ही इसमें स्टेप अप सीट और एक उठा हुआ विंडस्क्रीन दिया गया है। यह बाइक KTM माई राइड ऐप को सपोर्ट करती है। इसके लिए इसमें कलर TFT डिस्प्ले और DRL के साथ LED हेडलाइट लगाई गई हैं। KTM 790 एडवेंचर में स्पोक व्हील दिए गए हैं।
सुरक्षा के लिए दोनों पहियों पर दिए गए हैं डिस्क ब्रेक
KTM 790 एडवेंचर में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), लीन सेंसिटिव ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ-साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा भी दी है। इसके साथ ही इसके फ्रंट में 43mm USD फोर्क्स और पीछे की ओर मोनो शॉक लगाए गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह चार राइडिंग मोड्स- स्ट्रीट, रेन, ऑफ रोड और रैली में लॉन्च की जाएगी।
बाइक में लगा होगा BS6 कंप्लांयट इंजन
कंपनी ने KTM 790 एडवेंचर में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 799cc का इंजन दिया है, जो बाइक को स्टार्ट होने के लिए 94hp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 88nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इसके साथ ही इसका इंजन छह स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इसका ग्राउंड क्लीरेंस 233mm, वजन 185 किलोग्राम, ईंधन टैंक की क्षमता 20 लीटर और सीट की लंबाई 855mm है।
क्या होगी कीमत?
अभी इसकी कीमत और लॉन्चिंग डेट की जानकारी सामने नहीं आई हैं। हालांकि, खबरों के अनुसार इसे मार्च, 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, इसकी कीमत भारतीय बाजार में 11.5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।