
KTM 390 SMC R की भारत में दिखी झलक, जानिए कब देगी दस्तक
क्या है खबर?
KTM मोटरसाइकिल की आगामी 390 SMC R बाइक को पहली बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। मोटरसाइकिल का टेस्ट म्यूल दिखना इस बात का संकेत देता है कि इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा।
इसके प्रोटोटाइप को 17-इंच के वायर-स्पोक व्हील्स के साथ देखा गया है, जो नवंबर में आयोजित हुए EICMA 2024 में पेश किए मॉडल के समान है।
एडवेंचर S और एंडुरो R की तरह इस सुपरमोटो बाइक में भी ट्यूबलेस स्पोक व्हील मिलेंगे।
फीचर
इन फीचर्स से लैस होगी यह बाइक
390 SMC R की स्टाइलिंग एंडुरो R के समान है, लेकिन सड़क केंद्रित टायर और पहिए इसे अलग बनाते हैं।
लेटेस्ट बाइक में काउल के साथ फ्लैट LED हेडलाइट, ऊंचा फेंडर, फ्लैट सिंगल-पीस सीट, ट्यूबलर हैंडलबार, टैंक एक्सटेंशन के साथ कोणीय बॉडीवर्क और छोटे साइड पैनल हैं।
इसके अलावा दोपहिया वाहन में नया 8.8-इंच का हॉरिजॉन्टल कलर TFT पेश किया जाएगा। ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक, सस्पेंशन में आगे USD फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक यूनिट मिलेगी।
पावरट्रेन
ऐसा हो सकता है बाइक का पावरट्रेन
390 SMC R को 399cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ पेश किया जा सकता है, जो 45.3bhp की पावर और 39Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
कंपनी ने इसके बारे में कोई तकनीकी विवरण नहीं दिया है, लेकिन सुपरमोटो होने के कारण इसमें एक अलग अंतिम ड्राइव अनुपात की सुविधा होगी।
इसे अगले साल की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है और कीमत 3.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।