Page Loader
KTM 390 SMC R के फीचर्स का खुलासा, जानिए भारत में कब देगी दस्तक 
KTM 390 SMC R को भारत में इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा (तस्वीर: एक्स/@responsejp)

KTM 390 SMC R के फीचर्स का खुलासा, जानिए भारत में कब देगी दस्तक 

Jan 15, 2025
05:18 pm

क्या है खबर?

KTM मोटरसाइकिल ने अपनी 390 SMC R के फीचर्स का खुलासा कर दिया है। इस बाइक को EICMA 2024 में प्रदर्शित किया गया था, लेकिन तब स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया गया। KTM 390 SMC R में सुपरमोटो मोड के साथ स्विचेबल रियर ABS की सुविधा होगी। इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा गया है। संभावना है कि इस मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है।

खासियत 

इन सुविधाओं से लैस है 390 SMC R

390 SMC R में 860mm की ऊंचाई वाली सिंगल-पीस सीट मिलती है और इसका कुल वजन 154 किलोग्राम है, जो KTM ड्यूक 390 से 11 किलोग्राम कम है। इस दोपहिया वाहन का डिजाइन 690 SMC R से प्रेरित है, जिसमें विशिष्ट सुपरमोटो फैशन में एक सीधा राइडर त्रिकोण मिलता है। लेटेस्ट बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक छोटा, आयताकार 4.2-इंच TFT डिस्प्ले है, जो सवारों को म्यूजिक, कॉल और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन अलर्ट की सुविधा देता है।

पावरट्रेन 

ऐसा है बाइक का पावरट्रेन 

मोटरसाइकिल में ड्यूक 390 जैसा 399cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 44.9hp की पावर देता है। इसमें 9-लीटर का फ्यूल टैंक है, जो ड्यूक से 6-लीटर छोटा है। इसमें 3 राइडिंग मोड- रेन, स्ट्रीट और रेस के साथ सस्पेंशन के लिए आगे एडजेस्टेबल WP USD फोर्क और पीछे मोनोशॉक यूनिट दी है। सुपरमोटो में ब्रेकिंग के लिए बायब्रे ब्रांडेड रेडियल कैलिपर्स और दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक हैं। इस बाइक की कीमत 3.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।