
KTM 390 एंड्यूरो R का आधिकारिक तौर पर हुआ खुलासा, जानिए क्या कुछ मिलेगा
क्या है खबर?
KTM मोटरसाइकिल भारत में 390 एंड्यूरो R लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसके भारतीय मॉडल के पूरे स्पेसिफिकेशन का आधिकारिक तौर पर खुलासा कर दिया है।
यह एक स्ट्रीट-लीगल ड्यूल-स्पोर्ट मोटरसाइकिल है, जो बेहतरीन ऑफ-रोड क्षमता के लिए जानी जाती है। इसमें 2 राइडिंग मोड- स्ट्रीट और ऑफ-रोड मिलेंगे।
ये मोड अलग-अलग स्थितियों के अनुरूप बाइक की प्रदर्शन विशेषताओं को समायोजित करते हैं। इस मोटरसाइकिल को इंडिया बाइक वीक (IBW) 2024 में प्रदर्शित किया गया था।
खासियत
इन सुविधाओं से लैस होगी एंड्यूरो R
एंड्यूरो R का वजन 177 किलोग्राम, 9-लीटर का टैंक, 253mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, सीट की ऊंचाई 860mm, आगे इनवर्टेड फोर्क और पीछे मोनोशॉक सेटअप से लैस है।
फोर्क कम्प्रेशन और रिबाउंड के लिए 30-स्टेप एडजस्टेबिलिटी प्रदान करता है, जबकि मोनोशॉक 20-स्टेप रिबाउंड और 10-स्टेप प्रीलोड के लिए एडजस्टेबल है।
लेटेस्ट बाइक आगे 21-इंच के और पीछे 18-इंच के स्पोक व्हील पर चलेगी। इसमें 390 एडवेंचर के ट्यूबलेस के बजाय ट्यूब वाले टायर और दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं।
पावरट्रेन
ऐसा होगा बाइक का इंजन
KTM एंड्यूरो R में 398.6cc, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, DOHC इंजन लगा है जो 46ps की पावर और 39Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
इसमें स्विच करने योग्य ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और KTM ऐप के जरिए म्यूजिक कंट्रोल से लैस 4.2-इंच TFT कंसोल मिलेगा।
यह एडजस्टेबल फुटपेग, ब्रेक और क्लच लीवर के साथ आएगी और कीमत लगभग 3.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।