Page Loader
KTM के 390 एडवेंचर V वेरिएंट की डीलरशिप पर दिखी झलक
2023 KTM एडवेंचर 390 V में सीट की ऊंचाई कम मिलेगी (तस्वीर:KTM)

KTM के 390 एडवेंचर V वेरिएंट की डीलरशिप पर दिखी झलक

May 02, 2023
05:34 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता KTM अपनी 390 एडवेंचर बाइक का नया वेरिएंट लाने की तैयारी में है। हाल ही में डीलरशिप पर 390 एडवेंचर V वेरिएंट स्पॉट किया गया है। यह एक लो सीट वेरिएंट होगा, जो 390 एडवेंचर के स्टैंडर्ड मॉडल के समान नजर आता है। इसमें सीट की ऊंचाई 830mm दी जा सकती है, जो राइडर को बाइक चलाने में आरामदायक रहेगी। बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस एरिया मौजूदा मॉडल की तुलना में कम होने की संभावना है।

फीचर

KTM 390 एडवेंचर V होगी कई फीचर्स से लैस 

KTM 390 के एडवेंचर V वेरिएंट में इसके X वेरिएंट से हटाए गए सभी फीचर्स को जोड़ा गया है। इसमें मौजूदा मॉडल के समान 373.27cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, 4-वाल्व इंजन मिलेगा, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। कंपनी की इस लेटेस्ट बाइक का पावरट्रेन 9,000rpm पर 42.9bhp की पावर और 7,000rpm पर 37Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इस बाइक की कीमत बेस मॉडल के समान 3.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।