KTM 390 एडवेंचर S और 390 एंड्यूरो R की बुकिंग शुरू, जानिए कब होगी लॉन्च
KTM मोटरसाइकिल अपनी 390 एडवेंचर S और 390 एंड्यूरो R को अगले महीने भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले दोनों बाइक्स के लिए डीलरशिप पर अनौपचारिक तौर पर बुकिंग शुरू कर दी है। दोनों मोटरसाइकिल से 2025 इंडिया बाइक वीक में पर्दा उठाया गया था। दोनों को यहा लॉन्च करने के बाद बाजार की प्रतिक्रिया के आधार पर दोपहिया वाहन निर्माता बाइक के और भी वेरिएंट लाएगी।
दोनों बाइक्स में क्या होंगी खासियत?
नई 390 एडवेंचर S एडवेंचर टूरर की बात करें तो इसमें आगे की तरफ 21-इंच और पीछे 17-इंच के वायर-स्पोक व्हील दिए गए हैं। इसके अलावा मोटरसाइकिल में नॉन-एडजस्टेबल सस्पेंशन, एक लंबी विंडस्क्रीन, हवा से सुरक्षा के लिए सेमी-फेयरिंग और एक TFT इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन मिलती है। दूसरी तरफ, 390 एंड्यूरो R ऑफ-रोडर में आगे 21-इंच और पीछे 18-इंच के वायर-स्पोक व्हील, अधिक सस्पेंशन ट्रैवल के साथ एडजस्टेबल सस्पेंशन और छोटी इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन दी गई है।
दोनों में समान होगा पावरट्रेन
दोनों लेटेस्ट बाइक्स में समान 399cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 45bhp की पावर और 40Nm का टॉर्क पैदा करेगा। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। 390 एडवेंचर R में कॉर्नरिंग ABS और मोटरसाइकिल ट्रैक्शन कंट्रोल (MTC) जैसे उन्नत राइडर एड्स भी होंगे। इसकी सीट की ऊंचाई 885mm है, जो S वेरिएंट की सीट की ऊंचाई 825mm से काफी अधिक है। इनकी कीमत मौजूदा मॉडल की 2.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहने की उम्मीद है।