
नई KTM 390 एडवेंचर से कितना अलग होगा एंडुरो मॉडल? टेस्टिंग में दिखी झलक
क्या है खबर?
KTM मोटरसाइकिल की आगामी 390 एडवेंचर बाइक के एंडुरो मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि यह उत्पादन के लिए तैयार है।
यह मानक 390 एडवेंचर मॉडल की तुलना में थोड़ी छोटी दिखाई देती है और एंड्यूरो बिल्ड के साथ काफी पतली और कम क्लैडिंग वाली नजर आती है।
यह ऑफ-रोड रेसिंग बाइक इस साल के अंत तक वैश्विक स्तर पर पेश होने के बाद 2025 की शुरुआत में भारत आएगी।
बदलाव
मानक मॉडल से इतनी अलग होगा एंडुरो मॉडल
KTM 390 एडवेंचर के इस मॉडल की फ्रंट प्रोफाइल में नीचे एक लंबे एंडुरो-स्टाइल फेंडर के साथ छोटी LED हेडलाइट दी गई है।
इसके अलावा दोपहिया वाहन में शार्प टैंक एक्सटेंशन, सिंगल-पीस स्लिम बेंच सीट, अलग तरह के बॉडी पैनल के साथ कॉम्पैक्ट और नुकीले रियर सेक्शन के साथ आएगा।
लेटेस्ट बाइक में आगे 21-इंच और पीछे 18-इंच के स्पोक व्हील के साथ ब्लॉक-पैटर्न टायर दिए जाएंगे। सस्पेंशन के लिए आगे एडजस्टेबल USD फोर्क और पीछे ऑफसेट मोनोशॉक यूनिट मिलेगी।
पावरट्रेन
ड्यूक 390 जैसा होगा पावरट्रेन
नई 390 एडवेंचर को पावर देने के लिए 399cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलने की संभावना है। यह इंजन KTM ड्यूक 390 में 45.3bhp की पावर और 39Nm का टॉर्क पैदा करता है।
दोपहिया वाहन में सुरक्षा के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक, ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल की सुविधाएं मिलेंगी और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल का फीचर भी होगा।
एंडुरो ट्रिम की कीमत लगभग 3.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है और यह रॉयल एनफील्ड हिमालयन से मुकाबला करेगी।