कोमाकी ने लॉन्च किए 2 बैटरी वाले SE और LY इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी ज्यादा रेंज
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कोमाकी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर में रेंज की समस्या काे दूर करने के लिए SE और LY स्कूटर को 2 बैटरी के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने दावा किया है कि इससे EV की रेंज 200 किलोमीटर तक हो गई है। अब ये स्कूटर्स 3 वेरिएंट- बेस, ड्यूल और ड्यूल प्रो में उपलब्ध होंगे। बेस वेरिएंट में सिंगल बैटरी मिलेगी, जबकि ड्यूल और ड्यूल प्रो वेरिएंट 2 बैटरियों के साथ आएगा।
स्कूटर्स में मिलते हैं ये खास फीचर
इलेक्ट्रिक स्कूटर्स रिवर्स असिस्ट, पार्क असिस्ट और क्रूज कंट्रोल जैसे स्मार्ट फीसर्च के साथ आते हैं। दोपहिया वाहनों में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाले TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस हैं, जो नेविगेशन, कॉल अलर्ट जैसी सुविधा प्रदान करता है। दोनों रीजेनरेटिव ब्रेकिंग और 3 पावर मोड के साथ आते हैं। ब्रेकिंग के लिए SE बेस वेरिएंट में फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक मिलते हैं। दूसरी तरफ, LY के सभी वेरिएंट में दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक की सुविधा है।
इतनी है स्कूटर्स की कीमत
दोनों स्कूटर 3kW हब मोटर से लैस हैं। SE का बेस वेरिएंट सिंगल चार्ज में 80-100 किलोमीटर, ड्यूल वेरिएंट 140-160 किलोमीटर और ड्यूल प्रो 160-200 किलोमीटर की रेंज देगा। इनकी कीमत क्रमश: 96,968 रुपये, 1.19 लाख रुपये और 1.28 लाख रुपये है। दूसरी तरफ, LY स्कूटर का सिंगल बैटरी वाला वेरिएंट 80-100 किलोमीटर, ड्यूल वेरिएंट 140-160 किलाेमीटर और ड्यूल प्रो 160-200 किलोमीटर की रेंज देगा और कीमत क्रमश: 78,000 रुपये, 1.07 लाख रुपये और 1.13 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) है।