कोमाकी MG प्रो लिथियम सीरीज स्कूटर लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कोमाकी ने भारतीय बाजार में MG प्रो लिथियम सीरीज स्कूटर लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3 वेरिएंट- MG प्रो ली, MG प्रो V और MG प्रो प्लस में पेश किया है। इसे दैनिक घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया और इसमें लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है। यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर अधिकतम 150 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करने में सक्षम है।
इन सुविधाओं से लैस है यह स्कूटर
इलेक्ट्रिक स्कूटर शानदार लुक के साथ एडवांस रिजन, पार्किंग असिस्ट, क्रूज कंट्रोल और रिवर्स असिस्ट के साथ वायरलेस कंट्रोल सहित कई सुविधाओं के साथ आता है। कोमाकी MG प्रो में डिजिटल मैट्रिक्स इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ वायरलेस तरीके से अपडेट करने की क्षमता है। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन रिमोट फंक्शन द्वारा लॉक, फ्रंट डिस्क ब्रेक, एक मरम्मत स्विच, टेलीस्कोपिक शॉकर, सेल्फ-डायग्नोसिस, एंटी-थेफ्ट लॉक और मोबाइल चार्जिंग स्लॉट जैसी सुविधाओं से लैस है।
3 बैटरी विकल्पों में पेश किया है स्कूटर
MG प्रो ली में 1.75kwh का बैटरी पैक मिलता है, जो 75 किलोमीटर रेंज देता है, जबकि V वेरिएंट 2.2kwh बैटरी के साथ 100 किलोमीटर और प्लस वेरिएंट 2.7kwh के साथ 150 किलोमीटर की रेंज देगा। बैटरी को 4-5 घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है। स्कूटर ऑटो-रिपेयर सुविधा से लैस है, जो छोटी-मोटी समस्याओं को अपने-आप ठीक कर देगा। इसे 4 रंगों- लाल, ग्रे, काला और सफेद में पेश किया है और शुरुआती कीमत 59,999 (एक्स-शोरूम) है।