कोमाकी LY इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रही करीब 19,000 रुपये की छूट, अब इतनी हुई कीमत
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कोमाकी अपने LY इलेक्ट्रिक स्कूटर पर करीब 19,000 रुपये की नकद छूट दे रही है। इसके बाद इस EV को खरीदना काफी आसान हो गया है।
कंपनी के अनुसार, यह छूट सीमित समय के लिए उपलब्ध है, लेकिन छूट की समयसीमा का खुलासा नहीं किया है।
कोमाकी LY शहर में आवागमन के लिए एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में आता है, जो सिंगल और ड्यूल-बैटरी दोनों विकल्पों में उपलब्ध है।
फीचर
इन सुविधाओं के साथ आता है LY इलेक्ट्रिक स्कूटर
कोमाकी LY इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पोर्टी लुक में आता है। यह इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए TFT स्क्रीन से लैस है, जो नेविगेशन विवरण प्रदर्शित करता है।
इसमें ऑनबोर्ड पर एक साउंड सिस्टम है, जिसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए चलाया जा सकता है।
इसमें हेडलैंप, टर्न इंडिकेटर्स और टेललाइट्स में LED लाइटिंग सेटअप, स्विचगियर और छोटा सामान रखने के लिए फ्रंट स्टोरेज कम्पार्टमेंट दिया गया है। यह दोपहिया वाहन चेरी रेड, मेटल ग्रे और जेट ब्लैक रंग विकल्पों में उपलब्ध है।
कीमत
कोमाकी LY की कीमत: 96,968 रुपये
कोमाकी LY का सिंगल बैटरी से लैस वेरिएंट एक बार चार्ज करने पर 85 किलोमीटर तक चल सकता है, जबकि ड्यूल-बैटरी वाला मॉडल सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है।
इसकी बैटरी हटाने योग्य है और इसे करीब 5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है।
सिंगल-बैटरी मॉडल को 18,968 रुपये की छूट के साथ 78,000 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी मूल कीमत 96,968 रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।