पुरानी कार खरीदने से पैसों की बचत के साथ-साथ होते हैं अन्य कई फायदे
क्या है खबर?
अपनी कार होने का एक अलग ही मजा होता है। अगर आपके पास कार है तो आप कहीं भी आसानी से जा सकते हैं।
हालांकि, आज के समय में बढ़ती महंगाई को देखते हुए कार लेना हर किसी के बस की बात नहीं है, लेकिन आप कम बजट में भी कार ले सकते हैं।
आप सेकेंड हैंड यानी पुरानी कार ले सकते हैं। कई लोगों को लगता है कि यह घाटे का सौदा है, लेकिन इसके कई फायदे हैं।
बचत
कम पैसों में अच्छे फीचर वाली कार
पुरानी कार लेने का सबसे बड़ा और अच्छा फायदा है कि इससे आपके पैसों की बचत होती है। आप कम पैसों में भी एक अच्छी कार ले सकते हैं।
नई कार लेने पर आपको अपना बजट बढ़ाना पड़ता है और फिर भी उसमें नीचे वाले मॉडल में वो फीचर नहीं होंगे, जो आप चाहते हैं।
वहीं पुरानी कार खरीदने पर आपको कम दाम में अच्छे और नए फीचर मिलते हैं, जो बहुत उपयोगी होते हैं।
ड्राइविंग
नए ड्राइवर के लिए पुरानी कार लेना है फायदेमंद
अगर आपको कार चलानी नहीं आती है और आप कार लेने की सोच रहे हैं तो ऐसे में आपके लिए पुरानी कार लेना बहुत फायदेमंद होगा। क्योंकि ड्राइविंग सीखते समय कार के खराब होने का डर होता है।
ड्राइविंग सीखते समय इधर-उधर टक्कर लगने से कार पर स्क्रैच आदि आ जाते हैं। जिस कारण लोग खुलकर ड्राइविंग नहीं कर पाते। इसलिए अगर आप पहली कार खरीदने जा रहे हैं तो पुरानी कार सही ऑप्शन है।
सर्टिफिकेट
सर्टिफिकेट के साथ कम पैसों में ले सकते हैं कार
पुरानी कार लेने पर सबसे ज्यादा खतरा यह होता है कि कहीं आपको खराब कार न मिल जाए, जिसमें आपको बाद में बहुत पैसा खर्च करना पड़े। इस कारण कई लोग पुरानी कार खरीदने से पीछे हटते हैं। हालांकि, अब इस समस्या का भी समाधान है।
कई ऐसी फर्म है जो सर्टिफिकेट के साथ पुरानी कारों की बिक्री करती हैं। ऐसी कार बेचने वाले ऑथोराइज्ड डीलर होते हैं, जिनसे पुरानी कार खरीदने पर आपके साथ धोखाधड़ी नहीं होती है।
कीमत
कम घटती है पुरानी कार की कीमत
अगर आप अपनी कार को दो से तीन साल चलाने के बाद बेचना चाहते हैं तो आपके लिए पुरानी कार लेना फायदेमंद होगा। क्योंकि शोरूम से बाहर निकलते ही उसकी कीमत में कमी आ जाती है।
नई कार की कीमत जल्द घट जाती है और बेचने पर आपको फायदा नहीं होता है।
वहीं पुरानी को बेचने पर ज्यादा फायदा होता है, क्योंकि आप जिस कीमत में खरीदते हैं उससे कुछ कम में उसे बेच देते हैं।
बीमा
कम पैसों में हो जाएगा बीमा
पुरानी कार लेने पर आपको एक और फायदा होता है। कम पैसों में बीमा मिलता है। नई कार के मुकाबले पुराने कार का बीमा कम पैसों में हो जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बीमा की रकम कार की कीमत और उसके मॉडल पर निर्भर करती है। इसलिए पुरानी कार लेने से आपको यहां भी फायदा होता है।
ऊपर बताए गए सभी फायदे के कारण ही लोग पुरानी कार लेने की ओर आकर्षित होते हैं।