
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा: इन फीचर्स के कारण सेगमेंट में खास है यह कार
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी ने अपनी ग्रैंड विटारा SUV को पिछले महीने पेश किया था। इस गाड़ी को इसी महीने लॉन्च किया जाना है।
लॉन्च से पहले ही इसकी 55,000 से अधिक यूनिट्स बुक हो चुकीं हैं।
इस गाड़ी में हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5-लीटर K15C डुअल-जेट पेट्रोल इंजन मिलेगा।
आइये आज इस गाड़ी के ऐसे पांच फीचर्स के बारे में जानते हैं, जो सेगमेंट में अन्य गाड़ियों की तुलना में इस कार को खास बनाते हैं।
#1
हेड-अप डिस्प्ले के साथ आएगी ग्रैंड विटारा
ग्रैंड विटारा में हेड-अप डिस्प्ले (HUD) दिया गया है। यह एक छोटी स्क्रीन होती है, जो गाड़ी चलाते समय ड्राइवर का ध्यान भटकने से बचाने के लिए डैशबोर्ड पर उपलब्ध होती है।
यह विंडस्क्रीन या पारदर्शी पॉप-अप पैनल जैसी दिखती है, जो स्पीड, तय की गई दूरी, नेविगेशन, लाइट और इंजन रेव्स जैसी अन्य जानकारियां चालक को देती है।
यह सुविधा केवल विटारा के दो हाइब्रिड वेरिएंट, जेटा प्लस और अल्फा प्लस पर उपलब्ध होगी।
#2
360 डिग्री व्यू कैमरा
यह गाडी 360 डिग्री व्यू कैमरे के साथ आएगी। यह एक सराउंड व्यू कैमरा है, जो चालक को पार्किंग और खराब सड़कों पर गाड़ी चलाने में काफी मदद करेगा।
इसके लिए गाड़ी में चार कैमरों का प्रयोग किया जाता है, जो बर्ड आई व्यू प्रदान करते हैं और चालक को कार के बाहरी हिस्सों की पूरी जानकारी देते हैं।
बता दें कि इसे SUV के अल्फा और अल्फा प्लस ट्रिम्स में शामिल किया गया है।
#3
टायर प्रेशर मॉनेटरिंग सिस्टम
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) भी मिलेगा।
कई बार होता है कि गाड़ी चलाते समय किसी कारण से टायर में हवा कम हो जाती है और चालक को काफी परेशानी होती है।
TPMS की सहायता से गाड़ी के टायरों की स्थिति का पता लगाया जा सकता है, जिससे टायर में पंचर या हवा कम होने का संकेत कार के केबिन के अंदर ही मिल जाता है।
यह फीचर अल्फा प्लस वेरिएंट में मिलेगा।
#4
ड्राइविंग मोड्स
इस SUV में दो ड्राइविंग मोड्स, ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) और 2-व्हील ड्राइव दिए गए हैं। इसे ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं।
इस फीचर के कारण यह कार ऑफ-रोडिंग करने में भी सक्षम है। बारिश और बर्फ वाली जगह पर यह काफी प्रभावी होते हैं और बेहतर कंट्रोल प्रदान करते हैं।
साथी ही इनकी मदद से SUV को सड़कों पर बेहतर संचालन प्राप्त होता है।
यह फीचर अल्फा और अल्फा प्लस वेरिएंट में मिलेगा।
#5
पैरानॉमिक सनरूफ
इस गाड़ी का सबसे मुख्य आकर्षक इसमें उपलब्ध पैरानॉमिक सनरूफ है।
बता दें कि भारतीय बाजार में इस कार को किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा को टक्कर देने के लिए उतारा गया है। इस सेगमेंट में कोई भी ऐसी कार नहीं है जिसमें ग्रैंड विटारा जितना बड़ा पैरानॉमिक सनरूफ दिया गया हो।
ब्रेजा के बाद मारुति सुजुकी की यह दूसरी कार है जिसमें पैरानॉमिक सनरूफ दिया गया हो।
यह फीचर अल्फा, अल्फा प्लस और जेटा प्लस वेरिएंट में उपलब्ध होगा।