किआ भारतीय ग्राहकों के लिए लगाएगी सर्विस कैंप, जानिए कब से होगा शुरू
दक्षिण कोरियाई किआ मोटर्स ने देशभर में सर्विस कैंप की घोषणा की है। इनका आयोजन सभी अधिकृत किआ सर्विस आउटलेट्स पर 27 जून से 3 जुलाई के बीच होगा। शिविर के दौरान ग्राहकों को कार के बाहरी, आंतरिक, इंजन बे, अंडरबॉडी और रोड टेस्टिंग जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को कवर करते हुए एक 36-पॉइंट चेकअप की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही कार निर्माता AC कीटाणुनाशक और कार धुलाई की सर्विस भी फ्री में देगी।
इन सर्विसेज पर मिलेगी छूट
सर्विस कैंप के दौरान किआ विभिन्न बिक्री उपरांत की सुविधाओं पर भी छूट की पेशकश कर रही है। इसमें कार देखभाल सर्विस पर 20 प्रतिशत, रोड साइड असिस्टेंस (RSA) योजनाओं पर 10 प्रतिशत और एक्सेसरीज पर 5 प्रतिशत की छूट शामिल है। इसके अलावा किआ इस दौरान रक्तदान शिविर और फ्री नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन होगा। कंपनी का कहना है कि ग्राहक जुड़ाव और बिक्री उपरांत सर्विस को बढ़ावा देने के लिए कैंप लगाया जा रहा है।
कैरेंस फेसलिफ्ट पर चल रहा काम
कार निर्माता भारतीय बाजार में अपनी किआ कैरेंस को बदलाव के साथ उतारने की भी तैयारी कर रही है। किआ कैरेंस फेसलिफ्ट में EV5 इलेक्ट्रिक SUV से प्रेरित डिजाइन मिलेगा। इसके केबिन में ब्लैक अपहोल्स्ट्री, ADAS तकनीक में एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट, ऑटोमैटिक हाई बीम असिस्ट जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं। इसके अलावा लेटेस्ट कार में ट्विन कनेक्टेड 10.25-इंच स्क्रीन के साथ डैशबोर्ड लेआउट को नया रूप मिलेगा। इसकी शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।