किआ अगले साल उत्पादन बढ़ाने के साथ उतारेगी कई गाड़ियां, किया ये खुलासा
दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ मोटर्स बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा का मुकाबला करने के लिए भारत में आक्रामक व्यवसाय रणनीति के तहत काम करेगी। इसके लिए कंपनी अगले साल देश में उत्पादन, बिक्री नेटवर्क और उत्पाद रेंज का विस्तार करेगी। साथ ही घरेलू बाजार में मांग को पूरा करने के लिए निर्यात में कटौती करने की भी योजना बना रही है। कार निर्माता ने सोनेट फेसलिफ्ट के वैश्विक स्तर पर पेश करने के दौरान भविष्य के रोडमैप का खुलासा किया।
आगामी रणनीति पर क्या बोले कंपनी प्रमुख?
किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक और CEO ताए-जिन पार्क ने PTI को बताया, "हम अगले साल 100 और बिक्री आउटलेट खोलने और उत्पादन क्षमता को 1 लाख यूनिट और बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि पिछले साल कंपोनेंट की कमी समेत कई कारणों से बिक्री प्रभावित हुई थी और अब यह समस्या सुलझ गई है। कंपनी की वर्तमान में आंध्र प्रदेश स्थित प्लांट में सालाना 3.4 लाख यूनिट की उत्पादन क्षमता है और 429 बिक्री आउटलेट हैं।
2025 से भारत में शुरू करेगी इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन
भारतीय बाजार पर बढ़ते फोकस को लेकर पार्क ने कहा कि किआ 2024 में देश से निर्यात में कटौती करेगी। अगले साल कुल उत्पादन का 10 प्रतिशत तक बाहर भेजा जाएगा। किआ वर्तमान में अपने उत्पादन का करी 20 प्रतिशत वैश्विक बाजारों में निर्यात करती है। साथ ही कंपनी ने बताया कि अगले साल भारत में कार्निवल MPV के नए वर्जन के साथ EV9 भी उतारेगी। कंपनी 2025 में बड़े पैमाने पर देश में ही EV का उत्पादन शुरू करेगी।