किआ भारत में उतारेगी हाइब्रिड कारें, कंपनी ने की पुष्टि
कार निर्माता किआ मोटर्स अपनी भारतीय लाइनअप में इलेक्ट्रिक कार पेश करने के बाद अब हाइब्रिड कार लाने की योजना बना रही है। हालांकि, यह जानकारी समाने नहीं आई है कि कौन-से मॉडल हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस होंगे। कंपनी ने यह पुष्टि जरूर कर दी है कि वह भारत में हाइब्रिड तकनीक की शुरुआत करने पर सक्रिय रूप से विचार कर रही है। 2025 नई कॉम्पैक्ट SUV किआ AY कंपनी की पहली मजबूत हाइब्रिड मॉडल हो सकती है।
किआ डीजल कारों की जारी रखेगी बिक्री
ऑटोकार इंडिया से बातचीत में किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक और CEO ताए-जिन पार्क ने कहा, "मुझे लगता है कि हाइब्रिड के लिए कुछ संभावना है और हम अपनी नई तकनीक पेश करने के लिए अवसर तलाश रहे हैं।" उन्होंने बताया कि हाइब्रिड तकनीक डीजल इंजन की जगह ले सकती है। पार्क ने आगे कहा कि डीजल कारों का कुल बिक्री में 40 प्रतिशत हिस्सा है और जब तक नियम अनुमति देंगे किआ डीजल कारों की बिक्री जारी रखेगी।
इन गाड़ियों में जुड़ सकता है हाइब्रिड पावरट्रेन
सूत्र के मुताबिक, किआ भारतीय बाजार के लिए अपनी मौजूदा 1.2-लीटर और 1.5-लीटर, नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट्स को विद्युतीकृत करने पर काम कर रही है। कोरियाई कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत हाइब्रिड मॉडल्स की बिक्री करती है, जिनमें कार्निवल MPV, K8 सेडान, नीरो क्रॉसओवर और सोरेंटो और स्पोर्टेज SUV जैसे मॉडल शामिल हैं। संभावना जताई जा रही है कि भारत में किआ सेल्टोस, कैरेंस और आगामी एक सब-फोर-मीटर मॉडल में हाइब्रिड पावरट्रेन जोड़ा जा सकता है।