Page Loader
किआ 2025 तक भारत में लॉन्च करेगी 3 नई कारें, इनमें से 2 होंगी इलेक्ट्रिक 
किआ ने अपनी सेल्टोस फेसलिफ्ट से पर्दा उठा दिया है (तस्वीर: ट्विटर@wellbeingvoyage)

किआ 2025 तक भारत में लॉन्च करेगी 3 नई कारें, इनमें से 2 होंगी इलेक्ट्रिक 

Jul 04, 2023
09:11 pm

क्या है खबर?

किआ मोटर्स की 2025 तक भारत में कारों के 3 नए मॉडल लॉन्च करने की योजना है। इनमें से 2 इलेक्ट्रिक कार होंगी और कंपनी को उम्मीद है कि 2030 तक इसकी कुल बिक्री में EVs की हिस्सेदारी 20 फीसदी तक पहुंच जाएगी। कंपनी ने यह जानकारी मंगलवार को अपनी किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को पेश करने के दौरान दी है। इस गाड़ी के जरिए कंपनी का बाजार में अपनी हिस्सेदारी को 7 से बढ़ाकर 10 फीसदी करने का लक्ष्य है।

बयान 

किआ को 2025 तक भारतीय EV बाजार में तेजी की उम्मीद 

PTI को दिए एक साक्षात्कार में किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक और CEO ताए-जिन पार्क ने कहा, "कंपनी की मौजूदा मॉडल लाइन हमारी बाजार हिस्सेदारी बनाए रखने के लिए पर्याप्त नहीं है।" पार्क ने आगे कहा, "हम भारतीय बाजार के लिए नए उत्पादों के बारे में सोच रहे हैं। 2025 में 2 EV और एक ICE मॉडल आ रहे हैं, जिनका उत्पादन स्थानीय स्तर पर होगा।" उन्होंने 2025 तक यहां EV बाजार में तेजी आने की उम्मीद जताई है।