किआ ने EV3 और EV4 इलेक्ट्रिक कार से उठाया पर्दा, ऐसा है लुक
कार निर्माता किआ मोटर्स ने अपने EV3 SUV और EV4 सेडान कॉन्सेप्ट मॉडल से लॉस एंजिल्स ऑटो शो (LA ऑटो शो) में पर्दा उठाया है। दोनों के जल्द ही कंपनी के ऑल-इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि, इन दोनों इलेक्ट्रिक कार की झलक इससे पहले लीक हुई तस्वीरों में देखी जा चुकी है, लेकिन अब ये पूरी तरह सामने आई हैं। इनके माध्यम से कोरियाई कंपनी ने भविष्य के ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल्ड के डिजाइन की झलक दिखाई है।
दोनों गाड़ियों में मिलते हैं ये फीचर
किआ के दोनों कॉन्सेप्ट मॉडल्स के बाहरी डिजाइन एक-दूसरे से अलग हैं। EV3 में आगे की ओर झुकी विंडशील्ड, ढलान वाली छत और ग्लासहाउस सतहों को जोड़ने वाला अलग सी-पिलर और उभरे हुए व्हील आर्च मिलते हैं। केबिन में सॉफ्ट मूड लाइटिंग और अल्ट्रा-क्लीन डैशबोर्ड सरफेसिंग है। किआ EV4 कॉन्सेप्ट में निचली नोज, लंबी टेल वाला सिल्हूट और एक टेक्नीकल रूफ स्पॉइलर दिया है। केबिन में HVAC यूजर इंटरफेस को स्पोर्ट करता है जिसमें एक कंट्रोल पैनल शामिल होता है।
EV3 कॉम्पैक्ट SUV अगले साल शुरू होगा उत्पादन
EV3 और EV4 दोनों को E-GMP आर्किटेक्चर पर तैयार किया जा सकता है। इनमें किआ EV6 से 58kWh और 77.4kWh का बैटरी पैक उधार लिया जा सकता है। किआ ने पुष्टि की है कि EV3 कॉम्पैक्ट SUV का उत्पादन अगले साल होगा, जबकि EV4 के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। इसके साथ ही शो में कंपनी ने अपनी नई डिजाइन की गई सोरेंटो मिडसाइज SUV को भी प्रदर्शित किया है, जो अब अधिक बॉक्सी है।