किआ मोटर्स करेगी अपने पोर्टफोलियो का विस्तार, अगले साल उतारेगी 4 नई गाड़ियां
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स इस समय भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी अगले साल देश में 4 नई गाड़ियां बिक्री में लिए उतारने वाली है। किआ आने वाले कुछ महीनों में देश में सॉनेट फेसलिफ्ट, कॉर्निवल फेसलिफ्ट, किआ EV9 और नई क्लाविस कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करेगी। आइये जानते हैं कि इन गाड़ियों में क्या कुछ फीचर्स दिए जा सकते हैं।
किआ सॉनेट फेसलिफ्ट: अनुमानित कीमत 8 लाख रुपये से शरू
किआ मोटर्स इस समय अपनी सॉनेट फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस गाड़ी को जनवरी में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 16-इंच के पहिये, एक शार्क-फिन एंटीना और कनेक्टेड LED टेललैंप के साथ LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। अंदर इसमें वेंटिलेटिड सीटें, मूड लाइटिंग, 6 एयरबैग, बोस साउंड सिस्टम और लेवल-1 ADAS तकनीक जैसे फीचर्स हैं। SUV को 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (120hp/172Nm), 1.5-लीटर डीजल इंजन (116hp/250Nm) और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (83hp/115Nm) में उतारा जाएगा।
किआ कॉर्निवल फेसलिफ्ट: अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये से शुरू
किआ मोटर्स भारतीय बाजार में अगले साल किआ कार्निवल MPV के फेसलिफ्ट वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। देश में इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। इस MPV में 3.5-लीटर का V6 इंजन मिल सकता है। यह इंजन अधिकतम 290hp की पावर और 355Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार में 12 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है।
किआ EV9: अनुमानित कीमत करीब 90 लाख रुपये
किआ मोटर्स अपनी EV9 इलेक्ट्रिक कार को भी साल 2024 में लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस गाड़ी को इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर बनाया गया है। इसमें LED हेडलाइट, LED DRLs, क्लोज्ड टाइगर-नोज ग्रिल, फ्लश डोर हैंडल और अलॉय व्हील मिलते हैं। किआ EV9 में 76.1kWh बैटरी के साथ आता है। यह सिंगल चार्ज में करीब 359 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। बैटरी को 10-80 फीसदी चार्ज होने में करीब 25 मिनट लगते हैं।
किआ क्लाविस: अनुमानित कीमत करीब 6 लाख रुपये
किआ मोटर्स इस समय एक नई कॉम्पैक्ट SUV पर काम कर रही है। कंपनी ने इस गाड़ी के लिए किआ क्लाविस नाम भी रजिस्टर कर लिया है। यह एक सब 4-मीटर की SUV होगी, जिसे सेगमेंट में किआ सॉनेट के नीचे रखा जाएगा। किआ अपनी किआ क्लाविस को इलेक्ट्रिक और ICE वेरिएंट में उतार सकती है। इस गाड़ी के ICE वर्जन में 1.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल सकता है। इलेक्ट्रिक वर्जन में यह 300 किलोमीटर तक की रेंज देगी।