किआ साइरोस के लिए अनौपचारिक बुकिंग शुरू, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
किआ मोटर्स की 19 दिसंबर को लॉन्च होने वाली साइरोस के लिए चुनिंदा डीलर्स ने अनौपचारिक तौर पर बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। इसे 21,000 रुपये की टोकन राशि पर ऑफलाइन बुक कर सकते हैं। किआ साइरोस को 6 वेरिएंट- HTK, HTK (O), HTK प्लस, HTX, HTX प्लस, HTX प्लस (O) में पेश किया जा सकता है। यह 8 रंग विकल्पों- मेटेलिक व्हाइट, सिल्वर, ब्लू, ग्रे, रेड, ब्लैक, ग्रीन और लाइट ब्लू में उपलब्ध होगी।
इन सुविधाओं से लैस होगी साइरोस
डिजाइन की बात करें तो किआ साइरोस में वर्टीकल लगी LED हेडलाइट्स, फ्लश-फिटिंग दरवाजे के हैंडल और L-आकार के टू-पीस LED टेललाइट्स की सुविधा होगी। इसके अलावा गाड़ी 17-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और पीछे की सीट्स पर रिक्लाइन और वेंटिलेशन फंक्शन मिलेगा। लेटेस्ट कार में पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 360-डिग्री कैमरा, रियर AC वेंट, USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और नया स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। सुरक्षा के लिए यह ADAS सूट भी मिलेगा।
साइरोस में मिलेंगे 2 पावरट्रेन विकल्प
साइरोस को 2 इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। इसमें एक 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स की सुविधा मिल सकती है। इसे किआ सोनेट और सेल्टोस के बीच रखा जाएगा और इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है। यह हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी।