
किआ साइरोस में पीछे की तरफ मिलेगी रिक्लाइनिंग सीट, जानिए और क्या होंगी सुविधाएं
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता किआ मोटर्स अपनी साइरोस कॉम्पैक्ट SUV का वैश्विक स्तर पर 19 दिसंबर को खुलासा करने जा रही है। इससे पहले गाड़ी के बारे में एक नई जानकारी सामने आई है।
साइरोस में पीछे की तरफ रिक्लाइनिंग सीट की पेशकश की जाएगी, जिन्हें पीछे की तरफ झुकाया जा सकेगा। ये किआ सोनेट से ज्यादा आरामदायक होंगी।
यह हुंडई वेन्यू के बाद पीछे की ओर झुकने वाली सीट्स से सुसज्जित दूसरी कॉम्पैक्ट SUV होगी।
लुक
मारुति वैगनआर से मिलता-जुलता होगा लुक
अभी तक सामने आई तस्वीरों से पता चला है कि साइरोस को टॉलबाय लुक में पेश किया जाएगा, जो अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मौजूद कंपनी की सोल या भारत में मौजूद मारुति वैगनआर जैसी होगी।
केबिन के अंदर वर्टीकल जगह के चलते ज्यादा रूम मिलेगा और पीछे की सीट की जगह सोनेट और सेल्टोस की तुलना में भी बेहतर होगी।
नई कॉम्पैक्ट SUV में 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, ADAS सुइट और पैनोरमिक सनरूफ जैसी सुविधाएं मिलने की उम्मीद है।
पावरट्रेन
ऐसे होंगे साइरोस के पावरट्रेन विकल्प
साइरोस को 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल (120hp/172Nm) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (115hp/250Nm) विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा।
ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर या 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है।
भारत में इसकी कीमत की घोषणा जनवरी, 2025 में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में की जा सकती है। इसकी कीमत 10-16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।
यह हुंडई वेन्यू, स्कोडा काइलाक, महिंद्रा एक्सयूवी 3XO और टाटा नेक्सन को टक्कर देगी।