किआ ने ग्राहकों के लिए शुरू की लीज सर्विस, जानिए किन शहरों में मिलेगा फायदा
क्या है खबर?
अगर आप बिना खरीदे किआ कारों की सवारी करना चाहते हैं तो कार निर्माता ने इसके लिए 'किआ लीज' कार्यक्रम शुरू किया है।
इसके तहत बिना डाउन पेमेंट जमा कराए आप किआ सेल्टोस, सोनेट और कैरेंस के मालिक बन सकते हैं।
आप 24 से 60 महीने के बीच लीज अवधि का विकल्प चुनकर चयनित मॉडल के आधार पर 21,900-28,800 रुपये के बीच EMI का भुगतान करना होगा।
इसके लिए किआ ने ओरिक्स ऑटो इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज के साथ साझेदारी की है।
फायदा
सर्विस में ग्राहकों को मिलेंगे ये भी फायदे
लीज अवधि के अंत में ग्राहकों के पास गाड़ी को वापस करने, लीज को रिन्यू करने या नए मॉडल में अपग्रेड करने का विकल्प होगा।
इस सर्विस के तहत विभिन्न ड्राइविंग आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विभिन्न माइलेज विकल्प उपलब्ध हैं।
मासिक लीज भुगतान बीमा और रखरखाव को कवर करता है, जिससे इन खर्चों के लिए अलग बजट खर्च नहीं करना होगा।
शुरुआत में यह सर्विस दिल्ली-NCR, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और पुणे में शुरू की है।
लीज सर्विस
ये कंपनियां भी देती हैं लीज सर्विस
किआ इंडिया की ओर से शुरू की गई लीजिंग सर्विस भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इसके लिए बढ़ते रुझान को दर्शाती है।
मारुति सुजुकी, हुंडई, होंडा, स्कोडा और फॉक्सवैगन सहित कई कार निर्माता पहले ही इसी तरह की सर्विस शुरू कर चुकी हैं, जिनमें से कई ने ओरिक्स के साथ हाथ मिलाया है।
इसके अलावा, मर्सिडीज-बेंज और BMW जैसी लग्जरी कार निर्माता भी लीजिंग विकल्प देती हैं, जो कम लागत में ग्राहकों को लग्जरी कार रखने का अनुभव प्रदान करती हैं।