किआ सॉनेट रही मार्च में कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार, जानिए बिक्री के आंकड़े
किआ के पोर्टफोलियो में किआ सॉनेट मार्च में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है। कंपनी ने इस कार की 8,677 यूनिट्स की बिक्री की है। किआ इंडिया के अनुसार, किआ सेल्टोस, किआ कैरेंस और कार्निवल की क्रमश: 6,554, 6,102 और 168 यूनिट्स की बिक्री की है। कंपनी की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने मार्च में घरेलू बाजार में 21,501 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि वैश्विक बाजार में 6,200 यूनिट्स का निर्यात किया है।
कंपनी ने BS6 फेज-II के हिसाब से कारों को किया अपडेट
किआ ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 74,735 यूनिट्स की बिक्री कर अपनी तिमाही बिक्री में 24.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की। इसके साथ कंपनी ने पिछले महीने BS6 फेज-2 के हिसाब से अपनी कारों को अपडेट किया है। किआ इंडिया के VP और हेड ऑफ सेल्स एंड मार्केटिंग, हरदीप सिंह बराड़ ने कहा, "अत्याधुनिक डिजाइन की पेशकश पर हमारा ध्यान अत्याधुनिक तकनीक के साथ, हमें भारतीय बाजार और नए-युग के ग्राहकों को जीतने में मदद मिली है।"