Page Loader
किआ सोनेट फेसलिफ्ट में मिलेगा आकर्षक इंटीरियर, जानिए कब आएगी यह कार
किआ सोनेट फेसलिफ्ट का फ्रंट डिजाइन मौजूदा से अलग होगा (तस्वीर: किआ मोटर्स)

किआ सोनेट फेसलिफ्ट में मिलेगा आकर्षक इंटीरियर, जानिए कब आएगी यह कार

Sep 22, 2023
03:42 pm

क्या है खबर?

किआ मोटर्स अपनी सेल्टोस फेसलिफ्ट उतारने के बाद अब सोनेट का मिड-लाइफ फेसलिफ्ट मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। यह गाड़ी इस साल के अंत तक पेश होगी। नई किआ सोनेट की टेस्टिंग के दौरान की सामने आई तस्वीरों से पता चला है कि इसमें नया रियर बंपर और नई टेल लाइट्स के साथ एक अनोखा LED सिग्नेचर और बोल्ड एक्सटीरियर मिलेगा। साथ ही यह नए डिजाइन के ड्यूल-टोन डायमंड कट 16-इंच अलॉय व्हील के साथ आएगी।

फीचर्स 

ADAS तकनीक से हाेगी लैस नई सोनेट 

इंटीरियर के लिहाज से, किआ गाड़ी के मौजूदा डैशबोर्ड डिजाइन को नया रूप दे सकती है। इसमें नया अपहोल्स्ट्री, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ड्यूल-स्क्रीन सेटअप वाला सिंगल-पीस डैशबोर्ड और एक नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलने की संभावना है। साथ ही लेटेस्ट कार में हवादार फ्रंट सीटें, सिंगल पेन सनरूफ, फ्रंट पार्किंग सेंसर और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी मिलेगा। इसके अलावा, डैशकैम, 360-डिग्री कैमरा और ADAS सुइट जैसी सुविधाएं शामिल की जा सकती हैं।

पावरट्रेन 

पहले जैसे होंगे नई सोनेट के पावरट्रेन विकल्प 

फेसलिफ्टेड सोनेट में पहले जैसा एक 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (83hp/115Nm) मिलेगा, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। दूसरा 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120hp/172Nm) होगा। तीसरा 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन (115hp/250Nm) मिलेगा, जिसमें ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर का विकल्प है। इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है। यह अपने सेगमेंट में मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा XUV300 से मुकाबला करेगी।