किआ सोनेट फेसलिफ्ट में मिलेगा बदला हुआ डिजाइन, पहली बार दिखी झलक
किआ मोटर्स की कॉम्पैक्ट SUV सोनेट को लॉन्च के बाद पहला बड़ा अपडेट मिलने जा रहा है। फेसलिफ्ट सोनेट को हाल ही में हैदराबाद में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ताजा तस्वीरों से पता चलता है कि भारत और दक्षिण कोरिया में देखे गए टेस्ट म्यूल्स में बदलाव समान ही हैं। इसमें नई ग्रिल, अपडेटेड हेडलैंप और नए अलॉय व्हील्स, फ्रंट बंपर में बड़ी फॉगलैंप हाउसिंग के साथ टर्न इंडिकेटर या DRLs दिए गए हैं।
केबिन में मिलेंगी ये सुविधाएं
नई किआ सोनेट का सिल्हूट पहले के समान ही नजर आता है। नई गाड़ी में किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट जैसी टेललाइट दी गई हैं, जिसे जोड़ने वाली एक LED लाइट बार मिल सकती है। इंटीरियर के बारे में पता नहीं चला है, लेकिन दक्षिण कोरिया में देखे गए मॉडल के हिसाब से SUV में अपडेटेड डैशबोर्ड और नई इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलेगी। साथ ही केबिन में वेंटीलेटेड सीट्स, सनरूफ, वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइट, बोस ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
मौजूदा मॉडल के समान होंगे पावरट्रेन विकल्प
नई सोनेट को मौजूदा 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (83hp), 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (120hp) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (115hp) के विकल्प के साथ पेश किया जा सकता है। ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल, ड्यूल-क्लच, क्लचलेस मैनुअल और AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। यह अगले साल भारत में लॉन्च होगी और शुरुआती कीमत मौजूदा 7.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की संभावना है। लेटेस्ट कार का मुकाबला टाटा नेक्सन और महिंद्रा XUV300 जैसी कारों से होगा।