किआ EV5 SUV वैश्विक स्तर पर 25 अगस्त को होगी पेश, जानिए भारत में कब आएगी
कार निर्माता किआ मोटर्स 25 अगस्त को चीन में चेंगदू मोटर शो में अपनी EV5 SUV को पेश करेगी। किआ EV6 और EV9 SUV के बाद यह कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इस साल की शुरुआत में इस SUV का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया था। यह मॉड्यूलर E-GMP स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर तैयारी होगी, जिस पर 2026 तक आने वाली 4 अन्य EV भी तैयार होंगी।
किआ EV9 के जैसा होगा डिजाइन
आगामी EV5 का डिजाइन किआ EV9 के समान होगा, जिसमें नई ग्रिल के साथ नया डिजिटल टाइगर फेस मिलेगा। प्रोडक्शन-स्पेक EV5 में 21-इंच के बड़े टायर और एक एयरोडायनामिक रूफ स्पॉइलर भी मिलने की उम्मीद है। केबिन में डैशबोर्ड के ऊपर एक रैपराउंड डिजिटल इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ कई फीचर्स मिल सकते हैं। इंटीरियर के फीचर्स के हिसाब से इस गाड़ी को कई विकल्पों में भी पेश किया जा सकता है।
सिंगल चार्ज में देगी 482 किलोमीटर से अधिक की रेंज
किआ की नई इलेक्ट्रिक कार को 75-80kWh क्षमता वाले बैटरी पैक के साथ उतारा जा सकता है। यह सिंगल चार्ज में 482 किलोमीटर से अधिक की रेंज देने में सक्षम होगी। इसका आकार लगभग किआ स्पोर्टेज के बराबर होने की संभावना है। इसे सबसे पहले चीनी बाजार के लिए लॉन्च किया जाएगा, इसके कुछ समय बाद अन्य वैश्विक बाजारों में पेश होगी। भारत में इसके 2025 में आने की उम्मीद है।