किआ सोनेट फेसलिफ्ट 14 दिसंबर को होगी पेश, जारी हुआ एक और टीजर
क्या है खबर?
कार निर्माता किआ मोटर्स कल (14 दिसंबर) को अपनी सोनेट फेसलिफ्ट से पर्दा उठाने जा रही है। इसकी कीमत का ऐलान अगले साल की शुरुआत में किया जा सकता है और बुकिंग 20 दिसंबर को शुरू होगी।
इसको लेकर कंपनी ने एक टीजर भी जारी किया है, जिसमें गाड़ी के लाइटिंग फीचर्स को दिखाया गया है।
हालांकि, इससे पहले नई किआ सोनेट का ब्रोशर लीक हो चुका है, जिसमें गाड़ी के बारे में ज्यादातर जानकारी सामने आ चुकी है।
फीचर
इन सुविधाओं के साथ आएगी नई सोनेट
सोनेट फेसलिफ्ट में नए हेडलैंप और DRLs के साथ बदला हुए बंपर, बूटलिड पर LED लाइट बार, वर्टीकल स्टैक्ड LED टेललाइट्स, नई LED फॉग लाइट और नए अलॉय व्हील्स मिलेंगे।
लेटेस्ट कार के केबिन में लेवल-1 ADAS सूट, 360-डिग्री कैमरा, नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन होगी।
इसे मौजूदा पावरट्रेन और ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ 7 रंग और 10 वेरिएंट में पेश किया जा सकती है और शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये टीजर
The final countdown begins!
— Kia India (@KiaInd) December 13, 2023
In just 24 hours, witness the New Sonet take center stage.
New Sonet World Premiere – December 14th at 12 noon. Join in!
Set a reminder now.#Kia #KiaIndia #KiaSonet #TheWildReborn #TheNewSonet #WildByDesign #TheNextFromKia #MovementThatInspires