किआ सोनेट फेसलिफ्ट की तस्वीरों में सामने आया नया लुक, जानिए क्या होंगे बदलाव
क्या है खबर?
किआ मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक किआ सोनेट के फेसलिफ्ट वर्जन को बाजार में उतारने की तैयारी हो रही है।
नई सोनेट में किए गए बदलाव दक्षिण कोरिया की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान नजर आए।
इस SUV में पियानो ब्लैक फिनिश में एक नया ग्रिल, शार्प हेडलैंप, L-आकार के टेल लैंप, बड़ा फॉग लैंप हाउस और नए लुक में बंपर दिए गए हैं।
नई सोनेट में सिल्हूट काफी हद तक मौजूदा मॉडल जैसा है।
इंजन
पुराने माॅडल जैसा ही होगा पावरट्रेन
नई सोनेट में अलॉय व्हील को स्पोर्टी ड्यूल-टोन फिनिश डिजाइन दिया गया है। इसमें सिंगल पैन सनरूफ पहले जैसा है।
पावरट्रेन सोनेट के मौजूदा मॉडल के समान होगा, जिसमें 1.2-लीटर MPI पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के विकल्प मिलता है।
इसका 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 83ps की पावर और 115Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं टर्बो पेट्रोल इंजन 120ps की पावर और 172Nm का टॉर्क और डीजल इंजन 116ps की पावर और 250Nm टाॅर्क पैदा करता है।