
देश में दिख रहा किआ सेल्टोस का जलवा, बिक चुकी दो लाख यूनिट्स
क्या है खबर?
किआ मोटर्स की लोकप्रिय मिड साइज SUV सेल्टोस ने बिक्री के मामले में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है।
कंपनी ने अपनी इस कार के साथ ही भारत में एंट्री की थी। अगस्त, 2019 में लॉन्च हुई दमदार इंजन और जबरदस्त फीचर्स वाली इस मिड साइज SUV को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जाता है।
यही कारण है कि लॉन्च होने के लगभग 17 महीने बाद ही इसकी देश में दो लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं।
जानकारी
पिछले छह महीने में बिकी एक लाख यूनिट्स
किआ सेल्टोस की जुलाई, 2020 तक एक लाख यूनिट्स बिक चुकी थी। इसके बाद लगभग पिछले छह महीनों में इसकी एक लाख और यूनिट्स बिकी।
इस SUV में सन रूफ, मून रूफ और रूफ रेल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
किआ के सेल्टोस मॉडल का व्हीलबेस 2,610mm है। साथ ही इसमें ट्यूबलेस और रेडियल अलॉय व्हील्स भी लगे हुए हैं।
यह कार रेन सेंसिंग वाइपर, रियर वॉशर और डिफॉगर के साथ-साथ पावर विंडोज जैसे फीचर से लैस है।
फीचर्स
कई लाइटिंग फीचर्स से लैस है कार
किआ सेल्टोस में LED हेडलाइट्स, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), LED टेल लैंप्स और LED फॉग लाइट्स जैसे लाइटिंग फीचर्स भी दिए गए हैं।
किआ सेल्टोस के केबिन में पांच वेन्टीलेटेड लेदर सीटें लगी हुई हैं। साथ ही मल्टी फंक्शन पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है।
इसमें वॉइस कंट्रोल फीचर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम उपलब्ध है।
इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए यह ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले जैसे फीचर्स से लैस है।
इंजन
कार में दिया गया दमदार इंजन
इसके इंजन की बात करें तो किआ की इस मिड साइज SUV सेल्टोस में 1,493cc का 1.5 लीटर का CRDi VGT इंजन दिया गया है।
यह कार को स्टार्ट होने के लिए 4,000rpm पर 13.34bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 1,500-2,750rpm पर 250Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह इंजन छह स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के साथ आता है।
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के लिए दिए गए ये फीचर्स
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर इस कार में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, पार्किंग सेंसर के साथ-साथ पावर डोर लॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के साथ एंटी थेफ्ट डिवाइस और अलार्म भी दिया गया है।
इतना ही नहीं, किआ सेल्टोस में ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग के साथ-साथ साइड एयरबैग्स भी लगे हुए हैं।
इसके अलावा इसमें बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और चाइल्ड सेफ्टी लॉक भी लगा है।
जानकारी
क्या है कीमत?
किआ की इस लोकप्रिय मिड साइज SUV की कीमत भारतीय बाजार में 9.89 लाख रुपये से शुरू है। वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 17.45 लाख रुपये है। ये दोनों कीमतें एक्स शोरूम की हैं।