Page Loader
किआ सेल्टोस X-लाइन फेसलिफ्ट बेहतर लुक के साथ होगी लॉन्च, पहली बार दिखी झलक 
किआ सेल्टोस X-लाइन फेसलिफ्ट में नए डिजाइन का फ्रंट फेसिया मिलेगा (तस्वीर:किआ)

किआ सेल्टोस X-लाइन फेसलिफ्ट बेहतर लुक के साथ होगी लॉन्च, पहली बार दिखी झलक 

May 30, 2023
11:51 am

क्या है खबर?

कार निर्माता किआ मोटर्स अपनी सेल्टोस फेसलिफ्ट को उतारने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इसके X-लाइन वेरिएंट को टेस्टिंग के दौरान पहली बार स्पॉट किया गया है। टेस्ट म्यूल मौजूदा मॉडल जैसे मैट ग्रेफाइट कलर शेड में नजर आया है। इसके फ्रंट फेसिया में बदलाव के तौर पर नए LED DRLs, नया ग्रिल और नया मस्कुलर बंपर दिया गया है। नई किआ सेल्टोस में इंटरकनेक्टिंग LED स्ट्रिप के साथ नए टेललैंप मिलने की संभावना है।

खासियत 

फेसलिफ्टेड सेल्टोस में ऐसा होगा इंटीरियर 

सेल्टोस फेसलिफ्ट के केबिन में नई कलर थीम, एंबियंट लाइटिंग और डिजाइन एलिमेंट्स मिल सकते हैं। साथ ही सेफ्टी के लिए ADAS के साथ पैनोरमिक सनरूफ मिलने की उम्मीद है। SUV में मौजूदा मॉडल के समान वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जर, 360-डिग्री कैमरा, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे। कंपनी इसे पहले से दमदार 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश सकती है और कीमत 11 लाख रुपये के आस-पास होने की संभावना है।