
किआ सेल्टोस पर मिल रही शानदार छूट, जल्द उठाएं हजारों रुपये का फायदा
क्या है खबर?
कार निर्माता किआ मोटर्स अपनी किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को 4 जुलाई को लॉन्च होगी। इससे पहले कंपनी इस SUV के मौजूदा मॉडल पर शानदार छूट दे रही है।
HT ऑटो की रिपोर्ट के अनुसार, किआ सेल्टोस के वर्तमान में बिक रहे मॉडल पर दिल्ली में कई डीलरशिप पर 75,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
वहीं कुछ डीलर कार के साथ फ्री में फ्लोर मैट और क्रोम एलिमेंट जैसी एक्सेसरीज दे रहे हैं।
सेल्टोस फेसलिफ्ट
सेल्टोस फेसलिफ्ट में मिलेंगे ये फीचर्स
किआ सेल्टोस मिड-साइज SUV सेगमेंट में लोकप्रिय मॉडल्स में से एक है, जिसे भारतीय बाजार में 2019 में उतारा गया था।
अब इसका फेसलिफ्ट वर्जन आ रहा है, जिसमें नई फ्रंट ग्रिल, नई LED DRLs और नई टेललाइट मिलेगी।
साथ ही केबिन में एक नया 10.25-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ इसे ADAS फीचर्स से लैस किया जा सकता है।
इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से अधिक होगी, जो वर्तमान में 10.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।