किआ सेल्टोस को मिले 2 नए वेरिएंट, जानिए कितनी है कीमत
कार निर्माता किआ मोटर्स ने सेल्टोस मिड-साइज SUV लाइनअप में 2 नए वेरिएंट जोड़े हैं। यह गाड़ी अब HTK+ पेट्रोल CVT और HTK+ डीजल AT वेरिएंट में उपलब्ध होगी। किआ सेल्टोस पेट्रोल CVT पहले केवल HTX वेरिएंट में उपलब्ध था, जबकि डीजल AT वर्जन HTX, GTX+ (S), GTX+, X-Line (S) और X-लाइन वेरिएंट में पेश किया गया था। दोनों नए वेरिएंट अब अपने संबंधित ऑटोमैटिक रेंज में एंट्री-लेवल पेशकश बन गई हैं।
इन सुविधाओं से लैस है नए वेरिएंट्स
किआ सेल्टोस HTK+ के दोनों वेरिएंट्स के फीचर्स की बात करें तो इनमें LED DRLs, 16-इंच अलॉय व्हील, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन के साथ स्मार्ट की की सुविधा दी गई है। साथ ही, गाड़ी में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर डिफॉगर, रियर वाइपर और वॉशर, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली फोल्डिंग ORVMs जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और वायरलेस फोन प्रोजेक्शन के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम मिलता है। हालांकि, इसमें पैनोरमिक सनरूफ, LED हेडलैंप, फॉग लाइट और टेललाइट्स नहीं है।
नए वेरिएंट्स की इतनी है कीमत
किआ सेल्टोस 1.5-लीटर, पेट्रोल और 1.5-लीटर, डीजल इंजन मिलता है। ट्रांसमिशन के लिए CVT गियरबॉक्स और ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स की सुविधा उपलब्ध है। सुरक्षा के लिए गाड़ी में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, क्रूज कंट्रोल, इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट और ADAS लेवल 2 तकनीक जैसे फीचर्स शामिल हैं। सेल्टोस के नए वेरिएंट HTK+ पेट्रोल CVT की कीमत 15.40 लाख रुपये है, जबकि HTK+ डीजल AT को 16.90 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।