किआ सेल्टोस फेसलिफ्टेड की नई तस्वीरें आई सामने, ये होंगे फीचर
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता किआ भारत में अपनी किआ सेल्टोस का फेसलिफ्ट वर्जन उतारने की तैयारी कर रही है।
हाल में सामने आई स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि इसका डिजाइन स्पोर्टियर टॉप-स्पेक GT लाइनअप जैसा होगा।
कंपनी इसमें सिग्नेचर स्टाइल टाइगर नोज फ्रंट ग्रिल दे रही है। इसके अलावा नए डिजाइन का LED हेडलैंप और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL's) इसे और भी खूबसूरत बनाते हैं। यह कार अपडेटेड ADAS फीचर से लैस होगी।
डिजाइन
ऐसा हो सकता है लुक
ताजा तस्वीरों से इसके इंटीरियर का पता नहीं चला है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट के लिए डुअल 10.25-इंच स्क्रीन के साथ बदला हुआ डैशबोर्ड मिल सकता है।
इसका सुइट 2023 वरना के समान हो सकता है, जिसमें एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग और ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग मिलती है।
इसमें 115PS 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प मिल सकते हैं।
यह हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक जैसी कारों को टक्कर देगी।