किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट जुलाई में होगी भारत में लॉन्च, मिलेंगे कई सेफ्टी फीचर्स
क्या है खबर?
कार निर्माता किआ मोटर्स की सेल्टोस फेसलिफ्ट को जुलाई में भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है।
इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में बदलाव के साथ एक नया पावरट्रेन मिलेगा।
एंगुलर सिग्नेचर के साथ नया हेडलैम्प क्लस्टर, नई LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, नई ग्रिल, नए एयर इनलेट्स और नई फॉक्स स्किड प्लेट मिड-साइट SUV को नया लुक देती हैं।
साथ ही इसमें अपडेटेड रियर बम्पर, नए अलॉय व्हील्स, सिक्वेंशियल टर्न सिग्नल्स, ट्विन एग्जॉस्ट आउटलेट्स, L-शेप्ड कनेक्टेड LED टेललैंप्स मिलेंगे।
खासियत
नई किआ सेल्टोस में मिलेगा एक नया पावरट्रेन
2023 किआ सेल्टोस के इंटीरियर में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नया AC कंट्रोल, एक नया रोटरी डायल और एक पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा।
सेफ्टी के लिए ADAS-आधारित ड्राइवर-असिस्ट, 6 एयरबैग, हिल असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, एक 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।
कार में 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ एक नया 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिलेगा।
नई किआ सेल्टोस की शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।