किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की डिलीवरी का इंतजार हुआ लंबा, जानिए कितना है वेटिंग पीरियड
किआ मोटर्स ने पिछले महीने सेल्टोस फेसलिफ्ट SUV को पेश किया था। बुकिंग शुरू होते ही इस गाड़ी को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और पहले ही दिन 13,000 से ज्यादा यूनिट बुक हो गईं। रिपोर्ट के अनुसार, इसके टॉप-लाइन HTX+ और GTX+ ट्रिम की मांग ज्यादा है। इस कारण किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के टॉप-एंड ट्रिम्स के लिए वेटिंग पीरियड 3 महीने तक पहुंच गया है, जबकि निचले ट्रिम्स के लिए यह 2 महीने तक है।
नई सेल्टोस में मिलती है ADAS लेवल 2 तकनीक
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को एक बड़े टाइगरनोज ग्रिल, नए बंपर और नए LED DRLs के साथ आकर्षक लुक दिया गया है। इसके केबिन को पैनोरमिक सनरूफ, ADAS लेवल 2 तकनीक, वायरलेस फोन चार्जिंग और 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम से लैस किया गया है। इसके अलावा वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और ड्यूल-जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा भी मिलती है। इसमें एक नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी जोड़ा गया है और शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।