किआ की नई सेल्टोस ADAS और AWD फीचर के साथ हुई लॉन्च
क्या है खबर?
किआ ने फेसलिफ्ट सेल्टोस को अमेरिका में लॉन्च कर दिया है।
कोरियाई कार निर्माता ने इसे ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे नए फीचर के साथ उतारा है।
इसे 13 कलर ऑप्शन के साथ पांच वेरिएंट- LX, S, X-लाइन, EX और SX में उपलब्ध कराया गया है।
नई किआ सेल्टोस में लोअर बंपर में वर्टिकली आउट आइस-क्यूब इफेक्ट LED एलिमेंट्स और बुल हॉर्न इफेक्ट फॉक्स स्किड प्लेट्स हैं, जो इसे स्पोर्टी और मस्कुलर लुक देती हैं।
फीचर
इन फीचर्स के साथ आती है नई सेल्टोस
किआ की इस SUV में 1.6-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है।
ट्रांसमिशन के लिए 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ एक iVT यूनिट का विकल्प दिया गया है।
सेल्टोस फेसलिफ्ट के डैशबोर्ड में दो स्क्रीन वाला एक नया पैनोरमिक डिस्प्ले, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर्ड टेलगेट, वायरलेस चार्जर की भी सुविधा दी गई है।
अमेरिका में इसकी शुरुआती कीमत 24,390 डॉलर (करीब 20 लाख रुपये) है।