किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के HTK और HTK+ वेरिएंट का इंटीरियर हुआ लीक, जानिए क्या मिलेगा
क्या है खबर?
कार निर्माता किआ मोटर्स कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में लोकप्रिय सेल्टोस का फेसलिफ्ट वर्जन ला रही है।
हाल ही में इसके HTK और HTK+ ट्रिम्स को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, जिससे इसके इंटीरियर का खुलासा हुआ है।
कंपनी ने इनमें फ्रंट पार्किंग सेंसर और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जोड़ा गया है, जो पहले उपलब्ध नहीं थीं।
इसके साथ ही ताजा तस्वीरों से पता चलता है कि HTK के साथ रियर वॉशर और वाइपर का फीचर भी मिलेगा।
खासियत
मिलेगा ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर
नई किआ सेल्टोस के HTK+ ट्रिम्स में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा, सेंटर कंसोल में टाइप-A की जगह टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
वहीं स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, रियर AC वेंट के साथ मैनुअल HVAC पैनल पहले जैसा होगा।
यह पहले जैसे पावरट्रेन विकल्पों के अलावा नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है।
नई सेल्टोस 4 जुलाई को 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हो सकती है।