किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की बुकिंग 1 लाख के पार, 7 महीने में हासिल की उपलब्धि
क्या है खबर?
कार निर्माता किआ मोटर्स की फेसलिफ्टेड सेल्टोस ने भारतीय बाजार में एक लाख बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। यह उपलब्धि उसने महज 7 महीने में हासिल की है।
अपडेटेड किआ सेल्टोस को जुलाई, 2023 में लॉन्च किया गया था और पहले ही दिन इस मिडसाइज SUV ने अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा 13,424 बुकिंग का नया रिकॉर्ड भी बनाया।
इस गाड़ी को घरेलू बाजार में हर महीने औसतन 13,500 बुकिंग मिलती हैं।
बिक्री
अब तक सेल्टोस की बिकीं इतनी गाड़ियां
किआ सेल्टोस को सबसे पहले अगस्त, 2019 में पेश किया गया था और आंध्र प्रदेश के अनंतपुर प्लांट में अब तक 6 लाख से ज्यादा गाड़ियों का उत्पादन किया गया है।
इनमें से लगभग 75 प्रतिशत भारत में बेची गईं। 2023 में पूरे साल में किआ ने सेल्टोस के साथ एक लाख से अधिक कारों की बिक्री दर्ज की है।
अनुमान के अनुसार, भारत में कुल ग्राहकों में से 40 प्रतिशत ने लेवल-2 ADAS तकनीक से लैस वेरिएंट खरीदा है।
सनरूफ
सनरूफ फीचर आ रहा सबसे ज्यादा रास
कंपनी के मुख्य बिक्री और व्यवसाय अधिकारी मायुंग-सिक सोहन ने बताया कि 80 फीसदी खरीदारों ने सनरूफ से लैस ट्रिम्स का विकल्प चुना है। लगभग 58 प्रतिशत ग्राहकों ने पेट्रोल वेरिएंट को प्राथमिकता दी और शेष ने डीजल वेरिएंट को पसंद किया। कुल ग्राहकों में से 80 प्रतिशत ने टॉप-स्पेक वेरिएंट (HTK+ ऊपर) खरीदे हैं।
बता दें, नई सेल्टोस को एक्सटीरियर और इंटीरियर अपडेट और 32 सुरक्षा सुविधाओं के साथ उतारा है, जिसकी शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।