Page Loader
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में मिलेगा ड्यूल-स्क्रीन सेटअप, कंपनी ने जारी किया टीजर वीडियो 
नई किया सेल्टोस भारत में 4 जुलाई को लॉन्च होगी (तस्वीर: ट्विटर@KiaInd)

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में मिलेगा ड्यूल-स्क्रीन सेटअप, कंपनी ने जारी किया टीजर वीडियो 

Jun 30, 2023
10:50 am

क्या है खबर?

किआ मोटर्स अपनी सेल्टोस फेसलिफ्ट को भारत में 4 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है, जिसमें डैशबोर्ड लुक और सेंटर कंसोल का खुलासा किया गया है। इससे पता चलता है कि नई किआ सेल्टोस में एक बड़ा डुअल स्क्रीन सेटअप मिलेगा, जो 10.25-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ ड्राइवर डिजिटल डिस्प्ले का भी काम करेगा। वहीं सेंटर कंसोल में क्लाइमेट कंट्रोल जैसी अन्य सुविधाओं के लिए कई बटन मिलेंगे।

फीचर्स 

नइ फीचर्स से लैस होगी नई सेल्टोस

टीजर में किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के नए लुक की झलक भी मिलती है, जिसमें नई डिजाइन वाली ग्रिल, नया LED हेडलाइट सेटअप और बंपर पर स्किड प्लेट भी नई दी गई है। इनके अलावा नई SUV में नए डिजाइन की टेललाइट, नए अलॉय व्हील्स के साथ बदला हुआ टेलगेट भी होगा। सबसे बड़े बदलाव के तौर पर इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) मिलने की संभावना है। इसमें नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिल सकता है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए टीजर वीडियो