Page Loader
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू, जानिए कैसे करें बुक
2023 किआ सेल्टोस की कीमत का खुलासा इसी महीने के अंत तक होगा (तस्वीर: किआ मोटर्स)

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू, जानिए कैसे करें बुक

Jul 14, 2023
11:55 am

क्या है खबर?

कार निर्माता किआ मोटर्स ने हाल ही में लॉन्च हुई फेसलिफ्टेड सेल्टोस की भारत में आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक 25,000 रुपये की टोकन राशि पर इस गाड़ी को बुक कर सकते हैं। कंपनी ने K-कोड के साथ बुक करने पर जल्द डिलीवरी की सुविधा दी है। ग्राहक मायकिआ ऐप या वेबसाइट के माध्यम से कोड जनरेट कर सकते हैं। 2023 किआ सेल्टोस को 3 ट्रिम्स- X-लाइन, GT-लाइन, टेक-लाइन में 8 रंगों के विकल्प में पेश किया है।

खासियत

इन फीचर्स से लैस है नई सेल्टोस 

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में बड़ी ग्रिल, LED DRLs, नया बंपर और नए मिक्स्ड मेटल के पहिए दिए गए हैं, जिससे यह SUV पहले से अधिक स्पोर्टी लगती है। इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ 1.5-लीटर का नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलता है। केबिन में 10.1-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए डुअल LED स्क्रीन की सुविधा दी गई है। साथ ही इसमें पैनोरमिक सनरूफ, इमरजेंसी ब्रेकिंग और ADAS तकनीक जैसे फीचर्स मिलते हैं।