किआ सेल्टोस इस महीने से हो गई महंगी, इतने ज्यादा चुकाने होंगे दाम
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी सेल्टोस SUV की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। यह वृद्धि वेरिएंट के आधार पर 2,000-67,000 रुपये के बीच है।
किआ सेल्टोस को पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन में 9 ट्रिम लेवल- HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+, GTX पल्स (S), GTX+, X-लाइन (S) और X-लाइन में पेश किया गया है।
हाल ही में कंपनी ने इस SUV में HTK+ पेट्रोल CVT और HTK+ डीजल AT वेरिएंट जोड़े हैं।
खासियत
इन सुविधाओं के साथ आती है सेल्टोस
नई किआ सेल्टोस में बड़ी ग्रिल, LED DRLs, फॉगलाइट हाउसिंग के साथ नए डिजाइन का बंपर और 32 सुरक्षा सुविधाएं मिलती हैं।
इसे लेवल-2 ADAS तकनीक से भी लैस बनाया गया है, जिसमें 17 फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा भी है।
साथ ही, मिड-साइज SUV में 26.04cm का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल-स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले और नेविगेशन के साथ 26.03cm का HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया है।
कीमत
सेल्टोस की कीमत: 10.9 लाख रुपये
सेल्टोस में 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर का टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 7-स्पीड DCT के साथ CVT गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है।
इसमें एम्बिएंट लाइटिंग, बोस स्पीकर, स्टीयरिंग व्हील-माउंटेड कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ वेन्टीलेटेड सीट्स भी मिलती हैं।
इजाफे के बाद इस गाड़ी की कीमत 10.9 लाख रुपये से शुरू होकर 20.35 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।