किआ सेल्टोस और कैरेंस अगले महीने से हो जाएंगी महंगी, जानिए कितने बढ़ेंगे दाम
कोरियाई कंपनी किआ मोटर्स की SUV सेल्टोस और कैरेंस MPV अक्टूबर से महंगी होने जा रही हैं। कंपनी ने कहा है कि लागत बढ़ने के कारण दाेनों मॉडल्स की कीमत में 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जाएगी। हालांकि, कंपनी के भारतीय पोर्टफोलियो में शामिल अन्य मॉडल- सोनेट, कार्निवल और EV6 की कीमत में कोई बदलाव नहीं होगा। चालू वित्तीय वर्ष में अप्रैल के बाद यह दूसरा मौका है, जब किआ ने अपनी कारों की कीमतों में इजाफा किया है।
सेल्टोस पर हो सकता है 40,000 रुपये का इजाफा
किआ ने इस साल जुलाई में अपडेटेड किआ सेल्टोस SUV को 10.89 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च था। हाल ही में इसके 2 नए वेरिएंट GTX+ (S) और X-लाइन (S) को भी पेश किया है, जिनकी कीमत क्रमश: 19.40 लाख रुपये और 19.60 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है। 2 प्रतिशत मूल्य वृद्धि से इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की कीमत में 22,000 रुपये और टॉप वेरिएंट के दाम में 40,000 रुपये तक का इजाफा हो सकता है।
कैरेंस का बेस वेरिएंट हो जाएगा 21,000 रुपये महंगा
किआ कैरेंस को फरवरी, 2022 में लॉन्च किया गया था, जिसकी शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपये रखी गई थी। पिछले 18 महीनों में कई बार दाम बढ़ने के कारण एंट्री-लेवल कैरेंस की कीमत बढ़कर 10.45 लाख रुपये हो गई है, जबकि टॉप-एंड वेरिएंट 18.90 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है। अगर, 2 फीसदी की वृद्धि लागू होती है, तो बेस वेरिएंट करीब 21,000 रुपये और टॉप-ट्रिम 38,000 रुपये महंगा हो जाएगा।