किआ ने नई कॉम्पैक्ट SUV की दिखाई झलक, जानिए कैसा है लुक
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता किआ मोटर्स ने आधिकारिक तौर पर अपनी आगामी कॉम्पैक्ट SUV का डिजाइन स्केच जारी किया है। इस नए मॉडल का नाम किआ क्लाविस या किआ साइराेस होने की संभावना है। नई SUV का डिजाइन स्केच किआ के विकसित डिजाइन 2.0 दर्शन को दर्शाता है, जिसमें पिछले दिनों लॉन्च हुई कॉर्निवल और किआ EV9 की झलक नजर आती है। यह नई गाड़ी आकर्षक लुक में सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स, ज्यादा स्पेस और सुरक्षा के साथ दस्तक देगी।
ऐसा है कार का बाहरी लुक
टीजर तस्वीर में गाड़ी की एक सपाट छत, सीधी नोज और वर्टीकल LED हैंडलैंप, टेल लैंप और टेलगेट के साथ एक बॉक्सी प्रोफाइल नजर आती है। इसमें C-पिलर पीछे के दरवाजे को पीछे की क्वार्टर विंडो से जोड़ने वाले एक सतत ग्लास पैनल के पीछे छिपा हुआ है। लेटेस्ट कार में चौकोर पिछली विंडस्क्रीन के किनारे L-आकार के ऊंचे टेल लैंप से लैस है और इसमें फ्लश दरवाजे के हैंडल भी हैं, जो आमतौर पर प्रीमियम कारों में मिलते हैं।
पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों पावरट्रेन में आएगी
इसे पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों पावरट्रेन में पेश किया जाएगा। पेट्रोल वर्जन पहले आएगा, जिसमें 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिलेंगे। इसका इलेक्ट्रिक वर्जन 350 से अधिक रेंज देने वाली बैटरी के साथ आएगा। इसे सोनेट और सेल्टोस के बीच रखा जाएगा। इसे भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में जनवरी, 2025 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जाएगी।