किआ ने 2024 में दर्ज की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री, जानिए कितनी बेची
क्या है खबर?
कार निर्माता किआ मोटर्स ने 2024 में भारत में अब तक की सबसे अधिक कार बिक्री हासिल की है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 12 महीनों में कंपनी ने 2.55 लाख से अधिक गाड़ियां बेची हैं।
इसकी तुलना में 2023 में दक्षिण कोरियाई कंपनी ने 2.4 लाख से अधिक गाड़ियां बेची थी।
यह सालाना 6 फीसदी की बढ़त को दर्शाता है। किआ ने पिछले साल वैश्विक बाजारों में 25,404 कारों का निर्यात भी किया है।
सोनेट
बिक्री में सबसे आगे रही है यह गाड़ी
किआ सोनेट 2024 में भारतीय बाजार में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई।
मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू जैसी गाड़ियों को टक्कर देने वाली इस सब-कॉम्पैक्ट SUV को हर महीने लगभग 10,000 बिक्री मिली है।
पिछले 12 महीनों में सोनेट को पूरे भारत में 1.02 लाख से अधिक ग्राहक मिले हैं। सोनेट फेसलिफ्ट को जनवरी, 2024 में लॉन्च किया गया था और 11 महीनों के भीतर एक लाख की बिक्री हासिल कर ली थी।
अन्य मॉडल
दूसरी गाड़ियों की ऐसी रही हिस्सेदारी
सोनेट के बाद किआ सेल्टोस और कैरेंस 2024 में कोरियाई कार निर्माता के दूसरे और तीसरे सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल रहे हैं।
पिछले साल अक्टूबर में पेश की गई नई कार्निवल को भी लॉन्च के केवल 2 महीनों के भीतर 563 खरीददार मिले हैं।
इन गाड़ियों के अलावा कंपनी के पोर्टफोलियो में 2 इलेक्ट्रिक कारें EV9 और EV6 भी शामिल हैं। जल्द ही लाइनअप में नई SUV साइरोस भी जुड़ने जा रही है।