किआ पिकांटो फेसलिफ्ट की लॉन्च से पहले लीक हुई तस्वीरें, जानिए कैसा होगा डिजाइन
दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ मोटर्स अपनी पिकांटो फेसलिफ्ट हैचबैक को उतारने की तैयारी कर रही है। नई गाड़ी को इस महीने के अंत तक वैश्विक स्तर पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, लेकिन उससे पहले इसकी तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं। नई किआ पिकांटो के फ्रंट और बैक का डिजाइन बदला गया है, जबकि साइड सिल्हूट मौजूदा मॉडल के समान है। हेडलाइट्स को जोड़ने वाले क्रोम एलिमेंट के साथ इसमें किआ EV9 के डिजाइन की झलक मिलती है।
नई किआ पिकांटो में ये होगी खासियत
किआ पिकांटो फेसलिफ्ट में 4-स्पोक जियोमैट्रिक डिजाइन के नए अलॉय व्हील, रिफ्लेक्टर-स्टाइल LED हेडलाइट्स के साथ रियर में नई LED टेललाइट्स दी गई हैं, जो दोनों तरफ एक LED लाइट बार से जुड़ी हैं। तस्वीरों में दिखाए टॉप-स्पेक GT लाइन ट्रिम के डैशबोर्ड पर एक फ्री-स्टैंडिंग 8-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन डिस्प्ले और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए 4.2-इंच स्क्रीन मिलेगी। भारत में इस गाड़ी को 7 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है, जिसका मुकाबला हुंडई i10 से होगा।