किआ की इस कार पर मिल रहा है 3.75 लाख का रुपये का डिस्काउंट
क्या है खबर?
किआ अपनी कार कार्निवल MPV पर इस जुलाई के महीने में 3.75 लाख रुपये डिस्काउंट का लाभ दे रही है।
इस डिस्काउंट का लाभ कार्निवल की प्रीमियम 7-सीटर कार के साथ-साथ लिमोजिन 7-सीटर वेरिएंट पर भी उठाया जा सकता है।
किआ ने अपनी इस कार को बेहतरीन एक्सटीरियर डिजाइन देने के साथ इसके इंटीरियर को भी कई आरामदायक सुविधाओं से सजाया है।
आइए जानते हैं कार्निवल MPV के फीचर्स के बारे में।
एक्सटीरियर
अडजेस्टबल हेडलाइट से सजा शानदार लुक
किआ की इस कार को एक मस्कुलर हुड, क्रूम सराउंडेड ब्लैक ग्रिल, चौड़े एयर डैम और स्लीक अडजेस्टबल हेडलाइड के द्वारा शानदार लुक दिया गया है।
इसके अलावा कार के चारों तरफ ब्लैक-ऑउट-बी-पिलर्स, रूफ रेल्स, माउंटेन इंडिकेटेड ORVMs, और 18 इंच के डिजाइनर पहिए लगाए गए हैं, जो कि इसके लुक को और भी बेहतर बनाते हैं।
साथ ही इस कार के पिछले हिस्से में शार्क फिन एंटीना, रूफ माउंटेड स्पॉइलर, और रैप अराउंड LED टेललाइट दी गई है।
जानकारी
बेहतर दमदार इंजन
कार में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 197 हॉर्सपावर पर 440Nm का टार्क उत्पन्न करता है। साथ ही इसमें ट्रांसमिशन के लिए 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स दिया गया है।
इंटीरियर
कई सुविधाओं से लैस आरामदायक इंटीरियर
किआ की इस कार में बड़ा 9-सीटर केबिन है जिसमें डुअल सनरूफ, 3-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस चार्जर दिया गया है।
साथ ही कार में 8-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, 8.0 इंच का टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट पैनल दिया गया जो कि एंड्रॉइड ऑटो, एपल कार प्ले और UVO कनेक्टेड कार टेक्नॉलॉजी को सपोर्ट करता है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस कार में छह एयरबैग्स, रियर व्यू कैमरा और पार्किंग सेंसर्स जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
जानकारी
इस कीमत में उपलब्ध होगी यह कार
इस जुलाई के महीने में इस कार का 7-सीटर प्रीमियम मॉडल शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 21.2 लाख पर उपलब्ध है। जबकि 7-सीटर लिमोजिन वेरिएंट की कीमत 31.45 लाख रुपये तय की गई है।