किआ की नई कॉम्पैक्ट SUV अगले साल देगी दस्तक, जानिए क्या मिलेगा इसमें खास
कार निर्माता किआ मोटर्स की आगामी नई कॉम्पैक्ट SUV की लॉन्चिंग को लेकर पुष्टि हो गई है। किआ क्लाविस नाम से पेश की जाने वाली यह सब 4-मीटर की SUV में पहले की तरह ही अंडरपिनिंग्स और प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जाएगा, लेकिन फीचर्स और पावरट्रेन के मामले में बदलाव देखने को मिलेगा। इसे सेगमेंट में किआ सोनेट के नीचे रखा जाएगा और यह हुंडई एक्सटर, टाटा पंच और नेक्सन से मुकाबला करेगी।
इन फीचर्स के साथ आएगी नई क्लाविस
किआ क्लाविस को हुंडई एक्सटर को बॉक्सी लुक में पेश किया जाएगा और डिजाइन के मामले में यह किआ सोनेट और सेल्टोस से कुछ एलिमेंट्स उधार लेगी। गाड़ी में DRLs, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और नई ग्रिल की पेशकश की जा सकती है। इसके अलावा लेटेस्ट कार के साइड प्रोफाइल में डायमंड-कट अलॉय व्हील और साइड क्लैडिंग देखने को मिल सकती है। इसके अलावा लेटेस्ट कार में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है।
ऐसा होगा गाड़ी का पावरट्रेन
किआ क्लाविस में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जिसे ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड MT या 5-स्पीड ऑटोमैटिक-मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत का पता लॉन्च के समय लगेगा। संभावना है कि इस कॉम्पैक्ट SUV की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।