किआ की नई कॉम्पैक्ट SUV का हो सकता है 'साइरोस' नाम, कंपनी ने कराया ट्रेडमार्क
किआ मोटर्स की भारतीय बाजार में आने वाली कॉम्पैक्ट SUV का नाम 'साइरोस' हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने इस नाम को यहां ट्रेडमार्क कराया है। इससे पहले किआ ने इस मॉडल के लिए क्लाविस नाम का ट्रेडमार्क कराया था। बताया जा रहा है कि क्लाविस नाम C से शुरू होता है, जो कंपनी की SUVs (सेल्टोस और सोनेट) के अनुरूप नहीं है, इसलिए इसे S अक्षर से शुरू करने के लिए साइरोस में बदल दिया गया।
इन फीचर्स के साथ आएगी साइरोस
अभी तक सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि साइरोस में बाहर निकली हुई ग्रिल, वर्टिकल हेडलैंप और DRLs, भारी क्लैमशेल बोनट, पॉलीगोनल व्हील आर्च और मोटी बॉडी क्लैडिंग मिलेगी। साथ ही लेटेस्ट कार स्पोर्टी 17-इंच के अलॉय व्हील, फ्लश टाइप दरवाजे के हैंडल और फंक्शनल रूफ रेल्स के साथ आएगी। इसके अलावा ADAS और फ्रंट पार्किंग सेंसर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हवादार फ्रंट सीट्स, और 360-डिग्री कैमरा भी होगा।
पेट्रोल के साथ इलेक्ट्रिक पावरट्रेन में भी देगी दस्तक
आगामी SUV को 1.0-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जाएगा। इसके आने के 6 महीने बाद इसमें इलेक्ट्रिक पावरट्रेन की पेशकश की जाएगी। भविष्य में हाइ्ब्रिड वर्जन भी उतारे जाने की संभावना है। सभी संस्करण केवल फ्रंट-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आएंगे। नई कॉम्पैक्ट SUV का पेट्रोल वर्जन इस साल के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है और इसकी कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहेगी। यह टाटा पंच और हुंडई एक्सटर जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी।