
सोनेट के साथ धमाल मचाने के बाद भारत में नई MPV लाने की तैयारी में किआ
क्या है खबर?
किआ सोनेट जैसी दमदार कॉम्पैक्ट SUV और सेल्टोस भारत में लॉन्च करने के बाद अब कंपनी कम कीमत में धांसू मल्टी परपज व्हीकल (MPV) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
इसका कोडनेम किआ KY है। हाल ही में किआ की इस नई MPV की झलक देखने को मिली है।
कंपनी की ओर से अभी इसकी लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्मीद है कि इसे 2022 की शुरुआत में उतारा जा सकता है।
डिजाइन
सेल्टोस जैसा होगा डिजाइन
किआ मोटर्स की इस मिड साइज MPV को किआ सेल्टोस वाले प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया जाएगा। इसके साथ ही इसका डिजाइन भी सेल्टोस जैसा होगा।
जानकारी के लिए बता दें कि नई हुंडई क्रेटा को भी भारत में इसी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसलिए यह कहा जा सकता है कि किआ KY मजबूती के मामले में सेल्टोस और क्रेटा जैसी होगी।
इस प्लेटफॉर्म पर डेवलप की कई कारें काफी मजबूत होती हैं।
केबिन
छह और सात सीटर वेरिएंट्स में होगी लॉन्च
किआ ने इस कार को ऐसे बनाया है कि इसके केबिन में लोगों को पर्याप्त जगह मिले और लंबी यात्रा के दौरान उन्हें परेशानी न हो।
खबरों के अनुसार, कंपनी अपनी इस MPV को छह सीटर केबिन और सात सीटर केबिन के साथ लॉन्च कर सकती है।
बता दें कि छह सीटर वाले वेरिएंट में बीच वाली लाइन कैप्टन सीटें और सात सीटर वेरिएंट को बेंच टाइप सीटों के साथ उतारी जाएगी।
जानकारी
कार में दिए जा सकते हैं ये फीचर्स
इस MPV में किआ कई शानदार फीचर्स दे सकती है, जिसमें स्मार्ट कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर (AC), रियर पार्किंग कैमरा, सीट बेल्ट रिमाइंडर, एयरबैग्स समेत कई सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।
इंजन
मिलेंगे दो इंजन ऑप्शन्स
इस नई MPV में कंपनी दमदार इंजन देगी। इसमें 1.5 लीटर का नेचुरली एस्पिरेडेट पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 113bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 144nm का टॉर्क देगा।
वहीं, कार में दिया गया 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज्ड डीजल इंजन 113bhp की अधिकतम पावर और 250nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम होगा।
किआ KY को मैनुअल के साथ-साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है।
जानकारी
क्या होगी कीमत?
किआ KY के सात सीटर वाले मॉडल को भारत में 11 लाख से लेकर 18 लाख रुपये के बीच में लॉन्च किया जा सकता है। इसका मुकाबला इसी रेंज की मारुति सुजुकी अर्टिगा और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से होगा।