
किआ ने अप्रैल की बिक्री में हासिल की 18 फीसदी की बढ़त, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
किआ मोटर्स ने आज (1 मई) को अपने मासिक बिक्री आंकड़े जारी किए हैं। उसने अप्रैल की बिक्री में बढ़ोतरी को जारी रखा है।
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरियाई कंपनी ने घरेलू बाजार में 23,623 गाड़ियां बेची हैं। यह आंकड़ा अप्रैल, 2024 में बेची गई 19,968 की तुलना में सालाना आधार पर 18.3 फीसदी वृद्धि दर्शाती है।
यह मार्च में बिकीं 25,525 गाड़ियों की तुलना में मासिक आधार पर 7.45 फीसदी कम है।
योगदान
बिक्री में कैसा रहा मॉडल्स का योगदान?
कार निर्माता की बिक्री बढ़ोतरी का सबसे ज्यादा श्रेय किआ सोनेट को जाता है, जिसकी पिछले बिक्री 8,068 रही है, जो पिछले महीने इसी महीने बिकीं 7,901 से 2.11 फीसदी अधिक है।
बिक्री सूची में 6,135 के साथ किआ सेल्टोस दूसरे पायदान पर रही है, जो पिछले साल इसी महीने बिकीं 6,734 सेल्टोस से 8.9 फीसदी कम रही है।
इसके अलावा किआ कैरेंस ने बिक्री में 5,259 का योगदान दिया है, जो अप्रैल, 2024 में बिकीं 5,328 से कम हैं।
गिरावट
इन इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में गिरावट
हाल ही में लॉन्च हुई किआ साइरोस भी 4,000 ग्राहकों तक पहुंचने में सफल रही है। इसके साथ ही लेटेस्ट कार प्रीमियम MPV कार्निवल लिमोसिन ने 161 बिक्री का योगदान दिया है।
किआ EV6 को पिछले महीने 1 भी ग्राहक नहीं मिला, जबकि पिछले साल इसी महीने में 5 गाड़ियां बिकीं थीं।
इसी प्रकार EV9 को भी ग्राहकों ने पूरी तरह नकार दिया। इस मॉडल को एक भी खरीदार नहीं मिला है, जबकि मार्च में 18 EV9 बिकी थीं।